लॉकडाउन के बीच ताजनगरी के लिए राहत की खबर, 18 की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 10 और नमूने लिए

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों का सुखद नतीजा दिख रहा है। आगरा में बीते दस दिनों में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं मिला है। रविवार को लिए गए 18 नमूनों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को दस और लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।


सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए छह लोगों को भी घर भेज दिया गया है। उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार को भी कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूना देने के लिए लोग पहुंचे। इनकी स्क्रीनिंग करने के बाद 10 के नमूने लेकर जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी लखनऊ भेज दिए हैं। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि लोगों की सावधानी और बचाव के कारण ही स्थिति नियंत्रित है। सभी नमूने नेगेटिव हैं।