सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए 53 लोगों में से उनके मामा समेत सिर्फ 11 नजदीकी रिश्तेदारों के नमूनों की जांच हो गई। 42 अन्य के नमूने निदेशक संचारी की सलाह पर रिजेक्ट कर दिए गए हैं। फिलहाल सभी को आइसोलेट किया गया है। कहा जा रहा है कि हाई रिस्क वाले लोगों का जांच पहले होगी।
विष्णुपुरी के कल्पना टावर में 13 मार्च को मामा के घर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम में सिंगर कनिका कपूर आईं थीं। इस कार्यक्रम में रिश्तेदारों समेत कई बड़े लोगों ने भी शिरकत की थी। बाद में कनिका को कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव की पुष्टि होने पर शहर में उनके संपर्क में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी।
सीएमओ ने तत्काल कनिका के मामा समेत 11 नजदीकी रिश्तेदारों तथा 42 अन्य लोगों के गले और लार के नमूने लेकर लखनऊ के केजीएमयू में जांच के लिए भेज दिए थे।