फर्जी सिक्योरिटी कंपनी का भंडाफोड़

फर्जी सिक्योरिटी कंपनी का भंडाफोड़
 

मेरठ। पुलिस की पसारा सेल (प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट) ने लालकुर्ती में छापा मारकर एक फर्जी सिक्योरिटी कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कंपनी संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला।
एसपी क्राइम रामअर्ज के मुताबिक, पसारा सेल प्रभारी दरोगा मुनेंद्र कुमार ने सटीक सूचना पर लालकुर्ती थानाक्षेत्र के गोविंद प्लाजा बाउंड्री रोड पर मैसर्स रैपिड सिक्योरिटी सर्विस के ऑफिस में छापा मारा। पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में इस कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला है। पुलिस ने ऑफिस से काफी दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कंपनी लोगों को सिक्योरिटी देने की बात कहती थी। पुलिस जांच कर रही है कि इस कंपनी द्वारा किस-किस को सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। पुलिस ने कंपनी संचालक जितेंद्र कुमार निवासी पानी हस्तिनापुर, धनेंद्र कुमार निवासी टिटोड़ा खतौली के खिलाफ लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज किया है।